गुना- गरीब महिला के घर पहुंचा 2 लाख 48 हजार का बिजली बिल, ऊर्जा मंत्री ने फोन पर की बात

गुना, संदीप दीक्षित। एक बुजुर्ग गरीब महिला को करीब ढाई लाख रुपए बिजली बिल थमाने का मामला मप्र के ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर तक पहुंच गया। मंत्रीजी ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए बिजली कम्पनियों के अधिकारियों को बिल दुरस्त करने के निर्देश दिए। इसके बाद शनिवार को कम्पनी के अधिकारी रामबाई के घर पहुंचे और मौके से ही महिला की ऊर्जा मंत्री से फोन पर बात भी कराई। बता दें कि इस समय ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर गुना जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं। ऐसे में उनके प्रभार वाले जिले में एक झोपड़ी में रहने वाली वृद्धा रामबाई को ढाई लाख रुपए का बिल देने का मामला तूल पकड़ रहा था।

Indore : सीएम शिवराज ने कहा “धन्यवाद इंदौर”, तीसरी लहर को लेकर दी ये चेतावनी


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।