शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान, छात्राओं से हुए रूबरू

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज छात्राओं से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कॉलेज के छात्राओं से बातचीत की, तभी एक छात्रा ने मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए पूछा कि- मध्यप्रदेश में बहुत सारे कॉलेज हैं पर प्रदेश के ज़्यादातर कालेजों में कौशल की कमी है, इसके लिए प्रदेश सरकार क्या करेंगी ? मुख्यमंत्री ने छात्रा के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार लगातार विकास पर ध्यान दे रही है कि किस तरह से कौशल के क्षेत्र में प्रदेश आगे बढ़े, इसके लिए काम किया जा रहा हैं।

वहीं एक छात्रा ने सीएम से पूछा कि औद्यगिकीकरण में मध्यप्रदेश बहुत पीछे है, इसकी वजह से प्रदेश में विकास रुका हुआ है। इसपर जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने उद्योगों के विकास के लिए अनेक रणनीति और योजनाएं बनाई हैं। हम चाहते है कि मध्यप्रदेश में बाहर के उद्योग आए लेकिन सबसे पहले प्राथमिक्ता यही है कि प्रदेश के युवा ही रोजगार स्थापित करें, इसके लिए प्रदेश सरकार हर संभव मदद देने को तैयार हैं।


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar