बालाघाट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नक्सली विस्फोटक मामले में अब तक 16 गिरफ्तार

बालाघाट, सुनील कोरे। नक्सलियों (Naxalites) को विस्फोटक सप्लाई मामले की विवेचना कर रही बालाघाट पुलिस (Balaghat Police) की विवेचना जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नये खुलासे हो रहे है। अबकी बार पुलिस ने शराब व्यवसायी, गोंदिया के पूर्व पार्षद, बोरवेल खननकर्ता, बालाघाट भरवेली में रहे मॉयल मजदूर सहित कुल 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की है। जिनसे पूछताछ में पुलिस को नक्सलियों को सप्लाई की गई जिलेटिन रॉड का पता चला है और नक्सलियों को 5 लाख रूपये भिजवाये जाने की जानकारी मिली है। पुलिस की मानें तो लगभग डेढ़ साल पूर्व आरोपियों द्वारा नक्सलियों को सप्लाई की गई जिलेटिन रॉड भरवेली मॉयल के मजदूर के माध्यम से नक्सलियों को विस्फोटक और हथियार सप्लाई किये जाने वाले गिरोह को मिली थी। जिस जिलेटिन रॉड को गिरोह, नक्सलियों को सप्लाई कर चुका है। वहीं बीते जून 2021 में 18 से 20 के बीच पूर्व में पकड़ाये गये आरोपी घनश्याम के माध्यम से शराब ठेकेदार महाराष्ट्र देवरी निवासी देवराज गुणेकर ने दो बार में 5 लाख रूपये की राशि नक्सलियों को पहुंचाई थी।

यह भी पढ़ें… गंजबासौदा हादसे के बाद जागा इटारसी प्रशासन, शहर के सभी कुओं का किया निरिक्षण

गौरतलब हो कि बालाघाट पुलिस ने गत 7 जुलाई को नक्सलियों को विस्फोटक और सामग्री सप्लाई करने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार करने के बाद मीडिया के सामने इस पूरे मामले का खुलासा किया था। जिसके बाद मामले की विवेचना कर रही पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ कर रही है। जहां इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार किये गये आरोपी गोंदिया निवासी घनश्याम पिता शिवलाल आंचले के घर से पुलिस ने काफी मात्रा में लगभग 496 की संख्या में एके-47 के राउंड, एक पिस्टल, 24-25 नग मल्टीफंक्शनल टॉर्च और लग 16-17 की संख्या में मोबाईल चार्जर बरामद किये थे, वहीं उससे पुलिस को वचन खंडारे के बारे में पता चला था। जिसमें पुलिस ने गोंदिया जिले के आमगांव निवासी वचन खंडारे के साथ ही विस्फोटक और हथियार सप्लाई मामले में संलिप्त पाये गये किरनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरबन निवासी वरजूर उईके को गिरफ्तार किया था। हालांकि पुलिस ने गिरफ्तार दोनो ही आरोपियों में वचन खंडारे को मामले से जुड़ी जानकारियों में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया था। जिससे पुलिस को अहम जानकारी मिली है। इस पूरे मामले में अब तक पुलिस 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur