MP: इस पद के लिए बढ़ रही उम्मीदवारी, कमलनाथ से अलग दिग्विजय के विचार! किसे सौंपी जाएगी कमान

kamalnath

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में कांग्रेस (congress) के लिए स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। एक तरफ जहां कमलनाथ (kamalnath) को पार्टी हाईकमान की तरफ से बुलावा भेजा गया है। वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा? इसको लेकर पेंच फंसता जा रहा है। कमलनाथ बीते 2 सप्ताह से दिल्ली में है। वहीं प्रदेश में आगामी उपचुनाव (upcoming by election) और स्थानीय निकाय चुनाव (local body elections) को देखते हुए महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

दरअसल अटकलें हैं कि कमलनाथ को सोनिया गांधी (sonia gandhi) राष्ट्रीय राजनीति में बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। अगर ऐसा होता है तो कमलनाथ की वापसी दिल्ली की तरफ हो जाएगी। हालांकि कमलनाथ यह स्पष्ट कर चुके हैं कि वह प्रदेश राजनीति को छोड़ना नहीं चाहते हैं और मध्य प्रदेश में ही रहना चाहते हैं। एक तरफ जहां उपचुनाव-स्थानीय निकाय चुनाव को देखते हुए कमलनाथ जल्द से जल्द महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति करना चाहते हैं। वही इसको लेकर कई नाम आगे किए जा रहे हैं। कमलनाथ चाहते हैं कि महिला कांग्रेस की सक्रियता प्रदेश राजनीति में ज्यादा नजर आए। इस को लेकर दावेदारों की लिस्ट तैयार की जा रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi