राज्यपाल ने MP के इस कलेक्टर को भेजा प्रशस्ति पत्र , ये है कारण

कलेक्टर

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर जिले (Gwalior District) ने लगातार चौथी बार सैनिक कल्याण के लिए धनराशि एकत्रित करने में लक्ष्य से अधिक उपलब्धि हासिल की है। इसके लिए ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह (Gwalior Collector Kaushlendra Vikram Singh)  को प्रदेश के राज्यपाल की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।

मोदी कैबिनेट विस्तार के बाद मुख्तार अब्बास नकवी को मिली बड़ी जिम्मेदारी 

जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर जिले में वर्ष 2017 में 9 लाख 57 हजार रुपये के विरुद्ध 11 लाख 50 हजार 637 रुपये, वर्ष 2018 में 9 लाख 57 हजार के विरुद्ध 15 लाख 6 हजार 940, वर्ष 2019 में 9 लाख 57 हजार रुपये के विरुद्ध 11 लाख 64 हजार 126 रुपये एकत्रित किए गए। इसी प्रकार वर्ष 2020-21 में 9 लाख 57 हजार रुपये के विरुद्ध अब तक लगभग 5 लाख रुपये की राशि एकत्र की गई है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)