MP में केंद्र के समान DA-वेतनवृद्धि की मांग तेज, कर्मचारी बोले- सरकार ने 500 करोड़ बचाए

Pooja Khodani
Published on -
bank fd rate

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ की तरह मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी केंद्र के समान महंगाई भत्ते की मांग ने जोर पकड़ लिया है। सरकारी कर्मचारी  (Government Employees)लामबंद हो गए है और लगातार  केंद्र के समान 28 फीसदी महंगाई भत्ते (DA) की मांग कर रहे है।इतना ही नहीं कर्मचारी शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आंदोलन का सहारा ले रहे है।इसी कड़ी में आज मध्य प्रदेश कर्मचारी आयोग ने कर्मचारियों और पेंशनर्स को केंद्र के समान महंगाई भत्ता दिए जाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया है।

MP By-election को लेकर सरगर्मियां बढ़ी, निगम मंडल में नियुक्तियों की चर्चा भी तेज

दरअसल, मध्य प्रदेश कर्मचारी आयोग (Madhya Pradesh Staff Commission) के पूर्व सदस्य वीरेंद्र खोंगल कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुनील ठाकरे एवं महामंत्री सुरेंद्र निगम ने आज मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन में अवगत कराया कि केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को 28% DA देने का निर्णय लिया है। वहीं मध्य प्रदेश के कर्मचारी केंद्र सरकार से 12% महंगाई भत्ता कम पा रहे हैं एक और जीवनोपयोगी वस्तुओं के भावों में लगातार वृद्धि होने से महंगाई लगातार बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के समस्त कर्मचारी वर्ग को जीवन यापन करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)