इंदौर पुलिस ने किया कुछ ऐसा कि हो रही सब जगह चर्चा, जाने क्या है मामला

Avatar
Published on -

इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर (Indore) का तेजाजी नगर पुलिस थाना इन दिनों चर्चाओं में जिसकी वजह है यहां आने वाले आपराधिक मामले। एक तरफ तो यहां की पुलिस दुष्कर्म के आरोपी सरपंच पति को ढूंढने में दिन रात पसीना बहा रही है तो वहीं दूसरी ओर अब तेजाजी नगर पुलिस ने समझाईश की एक ऐसी मिसाल पेश की है जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है।

यह भी पढ़ें…Datia: भरी बारिश में पुलिस और आबकारी विभाग ने मारा छापा, लाखों की अवैध शराब जब्त

दरअसल, जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक इंदौर पुलिस (Indore Police) ने एक मिसाल पेश करते हुए नियमों को धता बताने वाले एक युवक युवती को समझाइश देकर रुखसत कर दिया गया। जी हां ये सच है ये हम नही बल्कि तेजाजी थाना प्रभारी आर.डी. कानवा स्वयं कह रहे है। उनके हिसाब से आर्मी जैसे वाहन और वेशभूषा वाले युवक युवती आरोपी नही है बल्कि वो तो बायपास से गुजरते मिले थे। टीआई ने कहा कि उन्होंने उनकी गाड़ी में परिवर्तन कराया गया था। कुछ केमोफ्लाइज आर्मी जैसी गाड़ी बनवा ली थी और उसमें स्टार वगैरह लगवा लिए थे। उन्होंने खुद बताया गाड़ी पर मुंबई एडवेंचर फोर्स लिखा हुआ था वही गाड़ी के सामने ब्लैक और रेड कलर की बत्ती थी उन्हें जांचा गया और वो एडवेंचर से जुड़े थे जिसे देखकर कोई भी आम आदमी उनको मिलेट्री का समझ सकता है। टीआई कानवा के मुताबिक युवक युवती एडवेंचर से जुड़े है और जंगल कैम्प लगाते है। पुलिस ने बकायदा उनकी तस्दीक भी की और ये पाया कि वो जंगल मे कैम्प लगाते है। इसके बाद पुलिस ने उन लोगो को समझाइश दी कि इस तरह से गाड़ी में परिवर्तन की अनुमति आरटीओ भी नही देता है। जिसके बाद युवक युवती गाड़ी में बदलाव लाने की बात पुलिस को कही और पुलिस मान गई। टीआई आर.डी.कानवा खुद कह रहे है कि इसके बाद उन्हें समझाइश देकर रूखसत कर दिया गया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur