Operation Suspend: DIG का एक्शन – ASI, हवलदार समेत 7 पुलिसकर्मी पर गिरी गाज, निलंबित

katni

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) की राजधानी भोपाल में पुलिसकर्मियों (policeman) पर Operation Suspend की बड़ी कार्रवाई की गई है। भ्रष्टाचार (corruption) मामले में शामिल हो सटोरियों से रुपए लेने के आरोप के बाद थाने के 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित (suspend) कर दिया गया है। शिकायत के बाद DIG इरशाद वली (DIG Irshad Wali) ने सभी पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया है।

दरअसल थाना के ASI समेत सात पुलिसकर्मियों पर सटोरियों से रुपए लेने के आरोप लगे थे जिसकी शिकायत DIG इरशाद वली से की गई थी। वहीं शुक्रवार देर रात जांच के बाद सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया। पुलिसकर्मियों ने सटोरियों से 800 से 1500 रुपए तक लिए थे। इस मामले में थाना प्रभारी भी जांच के दायरे में आए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi