MP Weather Aler: मप्र के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपने शहर का हाल

Pooja Khodani
Updated on -
UP weather

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP Weather) में लगातार 2 हफ्तों से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से मिल रही नमी के कारण बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए है, जिसके चलते बांधों में पानी छोड़ा जा रहा है, कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है और आवागमन भी बाधित हो रहा है। मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज श्रावण सोमवार को भी 25 जिलों में  भारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना जताते हुए एक साथ रेड और ऑरेंज अलर्ट (Red/Orange Alert) जारी किया है।

MP Weather: मप्र में जारी रहेगा मूसलाधार का दौर, 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में बारिश के कहर को देखते हुए मौसम विभाग (MP Weather Department) ने लोगों को सावधान रहने की अपील की है। वही मप्र सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। स्टेट कंट्रोल कमांड सेंटर के द्वारा प्रदेश भर की बाढ़ की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। चुंकी रविवार को रीवा में कच्चा मकान ढहने से 4 लोगों की मौत हो गई थी, भिंड में भी हादसा देखने को मिला था।वही कई जगह पर घरों में पानी, सड़के जलमग्न और गांवों के संपर्क टूटने की खबरें सामने आ रही थी, ऐसे में आने वाले समय और मूसलाधार बारिश को देखकर सरकार और प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)