MP Weather: मप्र में जारी रहेगा बारिश का दौर, आज इन 8 जिलों में बौछार पड़ने के आसार

mp weather update today

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में बौछारों (MP Weather) का दौर जारी रहेगा। हालांकि इसकी रफ्तार में कुछ कमी देखी जा सकती है लेकिन लगातार हो रहे बौछार (rain) मध्य प्रदेश के मौसम को सुहावना बनाए रखेंगे। दरअसल प्रदेश में मौसम (weather) के बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कहीं धूप कहीं बौछार जैसी स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग (MP Weather Department) का कहना है कि चार-पांच दिनों तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी पड़ सकती है। जबकि अन्य हिस्सों में धूप खिलेंगे। इसी बीच गुरुवार को मौसम विभाग ने 8 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही येलो अलर्ट (yellow alert)  जारी किया गया है।

दरअसल मौसम विभाग ने गुरुवार को रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभाग में चमक के साथ बौछार की संभावना जताई है। इसके साथ ही साथ चंबल, रीवा शहडोल संभाग में गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi