MP के इन अधिकारी-कर्मचारियों को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात! राज्य शासन को भेजा गया प्रस्ताव

नगरीय निकाय चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में अधिकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल वन विभाग (forest department) के मैदानी अधिकारी कर्मचारियों को जल्द पदोन्नति (promotion) दी जा सकती है। विभाग ने इस मामले में तैयारी शुरू कर दी है। विभाग ने पुलिस की तर्ज पर ही वन विभाग के अधिकारियों को पदोन्नत करने का फैसला किया है। जिसमें डिप्टी रेंजर को सीनियरिटी (seniority) के आधार पर रेंजर का प्रभार दिया जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा कवायद शुरू कर दी गई है।

दरअसल मध्यप्रदेश के वन विभाग (forest department) ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। वहीँ इसे शासन को भेजा जा चुका है जो कर्मचारी 5 साल से अधिक समय से पदोन्नति (promotion) का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें जल्द बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। डिप्टी रेंजर को सीनियरिटी (seniority) के आधार पर रेंजर (ranger) का प्रभार दिया जा सकता है। जिसके बाद फारेस्ट एक्ट के तहत शिकार, चोरी और अतिक्रमण के मामले में कार्रवाई में तेजी आएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi