जबलपुर में कोरोना का अलर्ट अलार्म, सावधानी सतर्कता बेहद ज़रूरी

mp coronavirus upadte

जबलपुर,डेस्क रिपोर्ट। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच जबलपुर से आ रही खबर ने अलर्ट अलार्म बजा दिया है, जबलपुर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों ने बढ़ना शुरू कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से जहाँ रोजाना नये कोरोना मरीजों की संख्या एक या फिर शून्य बनी हुई थी। शनिवार को एक साथ 05 मामलें पॉजिटिव केस के सामनें आ गए। जिसके बाद जबलपुर में कोरोना के पाजिटिव मामलों की संख्या 20 हो गई है।

तिरंगे से ऊंचा फहराया पार्टी ध्वज, गलती सुधारनें की बजाए लोगों से उलझें बी जे पी के नेता

जबलपुर में पिछले कई दिनों से कोरोना के एक या दो पाजिटिव मामले सामने आ रहे थे, वहीं इतने ही पीडि़तों को डिस्चार्ज किया जा रहा था, लेकिन शनिवार को आई सेम्पल की रिपोर्ट में पांच पाजिटिव मामले सामने आए है, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पहले से ही सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतर्क रहने के लिए अपील की जा रही है, सोशल डिस्टेसिंग से लेकर मास्क पहनने के लिए कहा जा रहा है, इसके बाद भी लोगों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। शनिवार को जबलपुर में पांच पाजिटिव मामले सामने आने के बाद हड़कम्प मच गया है, माना जा रहा है कि यह अलर्ट अलार्म है, कि सतर्कता बरतनी जरूरी है। वरना आने वाले दिनों में हालात बिगडऩे में देर न लगेगी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur