MP School: मंत्री इंदर सिंह परमार ने कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चों को दी बड़ी सौगात

mp school

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के स्कूल (MP School)  शिक्षा मंत्री Inder singh parmar) ने प्रदेश के स्कूली छात्रों को बड़ी सौगात दी है। दरअसल प्रदेश के 2 जिलों के लिए पायलट प्रोजेक्ट (pilot project) की शुरुआत करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने बड़ी घोषणा की है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि अब कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों को निशुल्क पुस्तक पैकिंग (packing) कर वितरित की जाएगी।

दरअसल मध्य प्रदेश के 2 जिले शाजापुर (shajapur) और सीहोर (sehore) सहित राजधानी भोपाल में पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की जा रही है। जिसके तहत जनपद शिक्षा केंद्र से जन शिक्षा केंद्र तक निशुल्क पुस्तकें पहुंचाने के लिए वितरण वाहन को हरी झंडी दिखाई गई है। इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि पहले बच्चों को बिना पैकिंग की पुस्तकें उपलब्ध कराई जाती थी। जिससे उन्हें कई व्यवहारी परेशानी का सामना करना पड़ता था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi