18 अगस्त को रावेरखेड़ी आएंगे शिवराज और सिंधिया, यात्रा के बाद लग सकती है आचार संहिता

khargone

खरगोन, बाबूलाल सारंग। अजेय विश्व योद्धा श्रीमंत बाजीराव पेशवा (Baji Rao) के समाधि स्थल के सुंदरीकरण कार्यक्रम को लेकर होने वाले आयोजन की तैयारिया युद्ध स्तर पर चल रही है। 18 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) बाजीराव पेशवा को शीश नवाने के लिए खरगोन जिले (Khargone District) के बड़वाह (Barwaha) के समीप ग्राम रावेरखेड़ी (Raverkhedi) स्थित समाधि स्थल पर आएंगे। और यहां पर समाधि स्थल के विकास हेतु 29 करोड़ की लागत से कार्यों का भूमि पूजन करेंगे। इस अवसर पर बाजीराव पेशवा के वंशज भी उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें…मुकुल गुप्ता से ग्वालियर नगर निगम आयुक्त का प्रभार वापस, चर्चाओं का बाजार गर्म

कई मंत्री होंगे मौजूद
बता दें कि रावेरखेड़ी, बड़वाह विधानसभा व खंडवा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आता है। यहां पर निकट भविष्य में उपचुनाव होना है। शिवराज-सिंधिया का यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से देखा जा रहा है। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रभारी मंत्री कमल पटेल, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, सांसद गजेंद्र पटेल के साथ बाजीराव पेशवा के वंशज उपस्थित रहेंगे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur