ग्वालियर जिले में दर्ज हुई दो e FIR, पहली घर में चोरी दूसरी वाहन चोरी की

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। पिछले दिनों 12 अगस्त को मध्य प्रदेश सिटीजन पोर्टल पर मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने e FIR सेवा की शुरुआत की थी। इसके तहत सामान्य चोरी और वाहन चोरी की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इस सुविधा का लाभ उठाते हुए 16 अगस्त को ग्वालियर में दो e FIR दर्ज हुई। पहली पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में और दूसरी कंपू थाना क्षेत्र में।

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के लाल घाटी के पास रहने वाले जितेंद्र सिकरवार ने मध्यप्रदेश सिटीजन पोर्टल पर उनके सूने घर से सोने चांदी के जेवरात, एक एल ई डी टीवी, वाशिंग मशीन, पीतल के बर्तन कुल 95,000 की अज्ञात चोर द्वारा चोरी किये जाने की शिकायत दर्ज कराई।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।