Gwalior News : पुलिस कस्टडी मौत मामले में टीआई और एएसआई भी निलंबित

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  ग्वालियर की इंदरगंज थाना पुलिस (gwalior police) द्वारा सटोरिया होने के शक में देर शाम हिरासत में लिए गए एक युवक की देर रात मौत के बाद पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने टीआई और एएसआई को भी निलंबित कर दिया, इससे पहले युवक को पकड़कर लाने वाले तीन सिपाहियों को एसपी ने पहले ही निलंबित कर दिया था।  घटना की न्यायिक जांच (judicial inquiry) शुरू हो गई है और एक विभागीय जांच भी अलग से की जाएगी। पुलिस ने भारी सुरक्षा के बीच मृतक का पीएम कराकर अंतिम संस्कार करा दिया है।  उधर मृतक की पत्नी दोषियों पर हत्या का मामला दर्ज करने और सरकारी नौकरी की मांग कर रही है।

गौरतलब है कि इंदरगंज थाना पुलिस (gwalior police)के तीन सिपाही मुकेश शर्मा, श्याम जाट और नीरज यादव सोमवार की देर शाम फलका बाजार से सोनू बंसल और उसके एक साथी को पकड़कर लाये थे, पुलिस का आरोप है कि सोनू सट्टे का अवैध कारोबार से जुड़ा है , पुलिस के मुताबिक  सोनू की जेब से सट्टे की पर्चियां निकली थी। बताया जा रहा है कि तीनों सिपाही आरोपी युवकों को थाने की जगह थाने के ऊपर बने मिनी कंट्रोल रूम में ले गए यहाँ करीब तीन घंटे दोनों आरोपियों से सिपाही पूछताछ करते रहे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....