नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा, ब्रांडेड कंपनियों की 500 बोरी सीमेंट बरामद

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  ग्वालियर जिला प्रशासन (gwalior district administration) और बहोड़ापुर थाना पुलिस (gwalior  police)ने बदनापुरा शंकरपुर क्षेत्र के एक मकान पर छापा मारकर कार्रवाई करते हुए नकली सीमेंट (fake cement) बनाने वाली फैक्ट्री को पकड़ा है।  पुलिस ने यहाँ से ब्रांडेड कंपनियों की नकली सीमेंट भारी मात्रा में बरामद की है। पुलिस को मौके पर ब्रांडेड कम्पनी की 500 बोरी सीमेंट मिली है।

छापामार कार्रवाई में शामिल तहसीलदार शिवदयाल धाकड़ ने एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ को बताया कि जिला प्रशासन को अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी के प्रतिनिधियों ने शिकायत की थी कोई उनके नाम से नकली सीमेंट बनाकर बेच रहा है।  कंपनी की शिकायत पर जिला प्रशासन की टीम ने कम्पनी प्रतिनिधियों और बहोड़ापुर थाना पुलिस को लेकर बदनापुरा में शंकरपुर स्टेडियम के पास संचालित नकली सीमेंट फैक्ट्री पर छापा मारा ।  पुलिस ने जब वहां देखा तो उसकी आंखें फटी रह गई।  उसे वहां भारी मात्रा में नकली सीमेंट का कारोबार संचालित होता मिला।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....