Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अचानक तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

अशोक गहलोत

जयपुर, डेस्क रिपोर्ट। राजस्थान (Rajasthan) से बड़ी खबर मिल रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अचानक तबियत बिगड़ गई है। सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इधर, कांग्रेस विधायक सचिन पायलट और मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

MP School: सितंबर में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल खुलेंगे या नहीं, जल्द होगा फैसला

मुख्यमंत्री गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने ट्वीट कर लिखा है कि गुरुवार से पोस्ट कोविड इफेक्ट की वजह से मेरी तबियत खराब है।  मेरे सीने में तेज दर्द हो रहा है। एसएमएस हॉस्पिटल (Jaipur SMS Hospital) में सीटी Angio करवाया है। एंजियोप्लास्टी की जाएगी। मुझे खुशी है कि मेरा इलाज एसएमएस हॉस्पिटल में हो रहा है।मैं ठीक हूं और जल्द ही वापस आऊंगा। आप सभी की दुआएं और आशीर्वाद मेरे साथ है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)