पूरे देश में एक साथ एक ही तिथि को मनाई जाएगी जन्माष्टमी, इस खास दिन 101 साल बाद बना बेहद शुभ संयोग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सोमवार को हर्षोउल्लास के साथ पूरे देश मे जन्माष्टमी मनाई जाएगी। खास बात यह है कि  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तिथि को लेकर लगभग हर बार कृष्ण और शैव मतावलंवियों के बीच में संशय बना रहता है। तिथि को लेकर आपस में मतभेद होने के कारण जन्माष्टमी दो दिन मनाई जाती है। लेकिन इस साल 2021 में सभी जगह एक ही दिन जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। यानि पूरे भारत मे एक साथ भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

आदिवासी की वाहन से घसीटकर हत्या मामले में सामने आई पुलिस की गंभीर लापरवाही

हिंदू धर्म के लोगों के लिए जन्माष्टमी का पर्व बेहद ही खास होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार जन्माष्टमी भाद्र मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। ये तिथि इस बार 30 अगस्त को पड़ रही है जिस कारण इसी दिन कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। इस साल जन्माष्टमी के त्योहार पर हर्षण योग बन रहा है। ज्योतिष अनुसार ये योग शुभ और मंगलकारी माना जाता है। 101 साल बाद यह संयोग बना है, मान्यता है इस योग में किये जाने वाले कार्यों में सफलता प्राप्त होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण ने धरती पर जन्म लिया था। जन्माष्टमी पर घरों और मंदिरों में विशेष रूप से सजावट की जाती है। सभी प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर और धाम में विशेष तरह के आयोजन होते हैं। कृष्ण भक्त इस दिन उपवास रखकर कान्हा की भक्ति में डूबे रहते हैं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur