बालाघाट और मंडला जिले के 51 पुलिस जवानों को मिला आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

बालाघाट, सुनील कोरे। पुलिस जवानों के अदम्य साहस एवं शौर्य से देश की आंतरिक सुरक्षा सुदृढ़ हैं। हमारे पुलिस जवान जान हथेली में रखकर हमारी आंतरिक सुरक्षा का जिम्मा संभालते हैं। इन वीरों के होते हुए दुनिया की कोई भी ताकत हमारे देश-प्रदेश के तरफ आंख उठा कर नही देख सकता यह बात बालाघाट (Balaghat) पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan) ने पुलिस जवानों के आउट ऑफ टर्न प्रमोशन (out of turn promotion) अलंकरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

यह भी पढ़ें…Morena : शीतल फैक्ट्री में सुरक्षा गार्डों से मारपीट करने वाले चार आरोपी बंदूक सहित गिरफ्तार

पुलिस लाइन मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान द्वारा नक्सल दमन गतिविधियों में अदम्य साहस का प्रदर्शन करने वाले बालाघाट जिलें के 24 तथा मंडला जिलें के 27 पुलिस अधिकारी एवं जवानों के कंधो में सितारे एवं बाहों में फीता लगाकर आउट ऑफ द टर्न प्रमोशन देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग, जलसंसाधन एवं आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे, सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन, खनिज निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन, पूर्व विधायक रमेश भटेरे, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, अतिरिक्त महानिदेशक गुप्तवार्ता आदर्श कटियार, एडीजी मकरन्द देऊस्कर, संभागायुक्त बी. चंद्रशेखर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के.पी. व्यंकेटश्वर राव, उपमहानिदेशक अनुराग शर्मा, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थित थे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur