Ashoknagar : रघुवंशी समाज ने OBC में शामिल करने की मांग को लेकर सीएम शिवराज के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Avatar
Published on -

अशोकनगर, हितेंद्र बुधौलिया। मप्र (MP) में करीब 20 लाख की आबादी वाले रघुवंशी समाज ( Raghuvanshi Samaj) जो अशोकनगर (Ashoknagar) सहित शिवपुरी, गुना एवं विदिशा में अच्छी खासी संख्या में आते हैं। उन्होंने अशोकनगर जिला मुख्यालय पर सीएम शिवराज (CM Shivraj) के नाम ज्ञापन कलेक्ट्रेट के सामने एसडीएम को सौंपा, जिसमें रघुवंशी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के लिए मांग की। कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी (Kolaras MLA Virendra Raghuvanshi) के नेतृत्व में भारी संख्या में जुटे रघुवंशी समाज के लोगो ने मध्यप्रदेश में रघुवंशी समाज को सामाजिक और शैक्षणिक रूप से अत्यंत पिछड़ी अवस्था में बताते हुए अपनी जाति को पिछड़ा वर्ग में शामिल कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें…Jabalpur : सड़क पर टहल रहे युवक को बैल ने मारा सींग, इलाज के 8 दिन बाद मौत

उल्लेखनीय है कि हाल ही में केंद्र सरकार (central government) द्वारा संविधान संशोधन करके पिछड़ा वर्ग में जातियों को शामिल करने का अधिकार राज्यों को दिया है। इसी के बाद कई राज्यों में अलग-अलग समाज अपने आप को पिछड़ा वर्ग में शामिल कराने के लिए संघर्ष करने लगी है। इसी को लेकर मध्यप्रदेश में रघुवंशी समाज अपने आप को पिछड़ा वर्ग में शामिल कराने के लिए मांग कर रही है। आगामी 10 तारीख को पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर समाज के द्वारा मांग की जाएगी उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में रघुवंशी समाज अशोकनगर गुना विदिशा शिवपुरी के अलावा रायसेन होशंगाबाद नरसिंहपुर जबलपुर छिंदवाड़ा बैतूल खरगोन धार इंदौर उज्जैन देवास आदि जिलों में भी अच्छी खासी संख्या में है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur