सिंधिया ने शुरू की हवाई चप्पल वालों को हवाई सफर कराने की कवायद

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) देश में हवाई सेवाओं के विस्तार और उन्नत क्षेत्रीय हवाई संपर्क के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी सिलसिले में शुक्रवार को उन्होने दिल्ली में छोटे विमानों और क्षेत्रीय एयरलाइन ऑपरेटरों के साथ बैठक की। इस बैठक में सिंधिया के अलावा राज्यमंत्री वीके सिंह और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

MP News: Shivraj Government ने इन्हें सौंपा राज्य मंत्री का दर्जा, आदेश जारी


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।