Ujjain News: Cyber Fraud का खतरा बढ़ा- KYC अपडेट के दौरान खाते में सेंधमारी, उड़ाए लाखों रूपए

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। Ujjain शहर के प्रतिष्ठित हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र भटनागर के बैंक खाते की KYC अपडेट करवाने के नाम पर पश्चिम बंगाल (west bengal) के शातिर युवक ने 7 लाख 45 हजार की सनसनी खेज धोखाधड़ी को अंजाम दिया। साइबर (cyber) की टीम को जैसे ही पता चला की पश्चिम बंगाल के हुगली में उक्त पैसा ट्रांसफर हुआ।   जिसके बाद 5 दिन तक लगातार साइबर की टीम ने धनबाद, बोकारो, जामताड़ा, आसनसोल, वर्धमान जैसे शहरो की ख़ाक छानने के बाद  12 वि पास आरोपी 26 वर्षीय शुभोजित को गिरफ्तार किया है। शुभोजित अपने दोस्तों के साथ साइबर क्राइम (cyber fraud)चलाने का काम करता है। जिनके तार जामताड़ा से जुड़े है।

राज्य साइबर कार्यालय में आज आरोपी को पश्चिम बंगाल से लाया गया।  दरअसल घटना जुलाई माह की है जंहा आरटीओ कार्यालय के सामने रहने वाले प्रतिष्ठित डाक्टर जितेंद्र भटनागर ने 12 जुलाई को FIR दर्ज कराई थी और साइबर क्राइम की सुचना देते हुए अपने साथ 7 लाख 45 हजार की ठगी होना बताया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi