भारतीय डॉक्टर ने सिर से जुड़े इजरायली बच्चों का किया सफल ऑपरेशन, कश्मीर से है खास वास्ता

दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सिर से जुड़े दो इजरायली बच्चों का सफल आपरेशन कर उन्हें अलग किया है भारत के एक चिकित्सक ने, कश्मीर के रहने वाले इस डॉक्टर ने एक बार फिर इस तरह की सफल सर्जरी कर बच्चों को नया जीवन दिया। भारतीय सर्जन डा. नूर उल ओवैस जीलानी ने यह आपरेशन इजरायल के सोरोका हास्पिटल में किया। इसके लिए इजरायली डाक्टरों ने उन्हें खास तौर से आमंत्रित किया था।

बैतूल में ट्रैफिक जवान के रूप में विराजे भगवान गणेश, आकर्षण का बने केंद्र

लंदन के ग्रेट ओरमंड स्ट्रीट हास्पिटल में कार्यरत डा. जीलानी मूल रूप से कश्मीर के रहने वाले हैं। वह और उनके सहयोगी प्रोफेसर डेविड डनवे इस तरह के आपरेशन करने के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं। डा. जीलानी कहते हैं कि सभी चिकित्सक एक जैसे होते हैं। हम सभी का उद्देश्य लोगों की जान बचाना होता है। डा. जीलानी ने जिन बच्चों को अलग किया है वे इजरायल के एक यहूदी परिवार के हैं। अब ये बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उनका परिवार भारतीय मूल के डाक्टर के प्रति आभारी है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur