MP School : छात्रों के लिए बड़ी खबर, संशोधित समय सारणी जारी, 20 सितंबर तक होंगे आवेदन

MP School

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में स्कूल (MP School) शिक्षा विभाग ने छात्रों को बड़ी राहत दी है। दरअसल शिक्षा के अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत शैक्षणिक सत्र ऑनलाइन निशुल्क प्रवेश प्रक्रिया (online free admission process) की संशोधित समय सारणी (time table) जारी कर दी गई है। इस मुताबिक 20 सितंबर तक पोर्टल (portal) पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। इसके अलावा आवेदन में त्रुटि सुधार के विकल्प भी उपलब्ध करवाए गए हैं।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में ऑनलाइन नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया की संशोधित समय सारणी जारी की गई है। राज्य शिक्षा केंद्र संचालक, धनराजू एस. ने बताया कि 20 सितंबर 2021 तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन और त्रुटि सुधार के लिए विकल्प उपलब्ध रहेगा। ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात अभिभावक 22 सितंबर 2021 तक पावती डाउनलोड और मूल दस्तावेजों का केंद्रों में सत्यापन करा सकेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi