बढे हुए DA पर सरकार की बड़ी घोषणा, कर्मचारियों को मिलेगा इतना लाभ

government employees salary

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र सरकार ने बुधवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए 7th pay commission सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों (government employees) के ग्रेच्युटी कैलकुलेशन (gratuity) और छुट्टी नकदीकरण (cash encachement) के लिए महंगाई भत्ते (DA) पर स्पष्टीकरण जारी किया। यह स्पष्टीकरण 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच सेवानिवृत्त (retired) हुए सरकारी पेंशनभोगियों (pensioners) के लिए है। जिसमें उनके महगाई भत्ते सहित ग्रेच्युटी पर बड़ा फैसला लिया गया है।

वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के स्पष्टीकरण के अनुसार, उस अवधि के दौरान सेवानिवृत्त हुए सरकारी कर्मचारियों की ग्रेच्युटी और छुट्टी उस अवधि के जमे हुए DA को लागू किए बिना अदा की जाएगी। सरल शब्दों में कहें तो 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच सेवानिवृत्त होने वाले सरकारी कर्मचारियों की ग्रेच्युटी और छुट्टी उस अवधि के लिए घोषित डीए की किस्तों को बरकरार रखते हुए अदा की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi