AIR INDIA: नही बिके “महाराजा” सरकार ने मीडिया की खबरों को बताया गलत

air-india-flight-crew-serve-cockroach-in-breakfast-

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सरकार ने शुक्रवार को उन मीडिया रिपोर्टों (media reports) का खंडन किया। जिसमें दावा किया गया था कि टाटा संस (TATA sons) ने कर्ज में डूबी एयर इंडिया (AIR INDIA) के अधिग्रहण की बोली जीत ली है। Modi Government ने कहा कि बोलियों का मूल्यांकन किया जा रहा है और निर्णय लिया जाना बाकी है।

निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव ने ट्विटर पर स्पष्ट किया कि एआई विनिवेश मामले में भारत सरकार द्वारा वित्तीय बोलियों को मंजूरी देने वाली मीडिया रिपोर्ट गलत हैं। Media को सरकार के फैसले के बारे में सूचित किया जाएगा। इससे पहले TATA को सरकारी पैनल द्वारा एयर इंडिया (AIR INDIA) के लिए विजेता बोलीदाताओं के रूप में चुना गया है। टाटा समूह उन कई संस्थाओं में शामिल था, जिन्होंने महाराजा को खरीदने के लिए दिसंबर 2020 में प्रारंभिक रुचि की अभिव्यक्ति दी थी। स्पाइसजेट के संस्थापक अजय सिंह भी बोली लगाने वालों में शामिल थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi