Lockdown: बढ़े कोरोना के केस, सरकार का फैसला, राज्य के 61 गांवों में टोटल लॉकडाउन की घोषणा

Lockdown

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। देशभर में त्यौहार के मौसम (festive season) शुरू हो चुके हैं। इसके साथ ही एक बार फिर से कोरोना केसों (corona cases) में बढ़ोतरी देखी जा रही है। त्योहार सहित कोरोना केसों के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल प्रदेश के कुछ जिलों सहित 61 गांवों में टोटल लॉकडाउन (total lockdown) की घोषणा की गई है।

तीसरे कोरोना लहर (corona third wave) की आशंका को लेकर राज्य सरकार सतर्क है। ऐसे में पॉजिटिव केस ना बढ़े और कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol) का पालन होता रहे। इसका ध्यान रखना आवश्यक है। भले ही प्रदेश अनलॉक (unlock) की ओर बढ़ रहा है लेकिन प्रदेश के कुछ जिले सहित अहमदनगर जिले के 61 गांवों में सोमवार 4 अक्टूबर से दस दिनों के लिए Total Lockdown किया जायेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi