World Mental Health Day 2021 : खुद से करें प्यार, अपने दिमाग को हेल्दी रखने के लिये अपनाएं ये ट्रिक्स

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। इस दौड़ती-भागती लाइफस्टाल में लोगों के लिये हेल्दी रहना अपने आप में एक चुनौती है। तेज रफ्तार की इस जिंदगी में स्ट्रेस, तनाव, एनज़ाइटी, अवसाद, डिप्रेशन इन सभी लक्षणों से ग्रस्त मानसिक बिमारी अब आम तौर पर लोगों में देखी जाने लगी है। मानसिक थकान हमें मानसिक तौर पर बीमार कर सकती है। अक्सर मानसिक तौर पर अस्वस्थ होने की ओर हमारा ध्यान नहीं जाता। कई बार पढ़ाई या काम के बोझ, रिश्ते में दरार, करियर जैसी कई चिंता हमें तनाव देती हैं और यदि यह लंबे समय तक रहा तो डिप्रेशन यानी अवसाद में तब्दील हो सकता है। ऐसे में मेंटल हेल्थ यानी मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बेहद जरूरी है। लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से ही हर साल 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (World Mental Health Day) मनाया जाता है।

ये भी पढ़ें- Navratri 2021: शून्य से उबारती है नवरात्रि – प्रवीण कक्कड़


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar