खनियाधाना : मजदूरों के बजाय जेसीबी से कराया जा रहा मनरेगा का काम

Amit Sengar
Published on -

खनियाधाना, शिवम पांडेय। कोरोना काल में दूसरे शहरों से लौटे मजदूरों को उनके घर में ही काम मिल सके इसके लिए प्रदेश सरकार उन्हें मनरेगा योजना के तहत काम देने का प्रयास कर रही है, लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही है। शिवपुरी के एक गांव में मनरेगा श्रमिकों के रोजगार पर पलीता लगाने का काम किया जा रहा है। दरअसल, यहां श्रमिकों से काम कराने के बजाय जेसीबी मशीनों से कराया गया। मामला सामने आने के बाद महकमा इसकी जांच में जुट गया है।

यह भी पढ़े…Oppo find N हुआ लांच, जाने ओप्पो की नई पेशकश के बारे में सब कुछ


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”