Neemuch news: रिश्वत खोर पटवारी रंगे हाथों पकड़ाया

Avatar
Published on -

नीमच, कमलेश सारडा। नीमच जिले में एक किसान की जमीन के नपती और पावती बनाने के एवज में पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। मामला हल्का नं. 5 तहसील व ज़िला नीमच के पटवारी का है। किसान की शिकायत पर पटवारी संतोष चौबे को लोकायुक्त उज्जैन के निरीक्षक राजेंद्र वर्मा व टीम ने रंगे हाथों पकड़ा।

यहां भी देखें- Neemuch News : हत्या की आशंका पर 5 माह बाद फिर से कब्र से निकाला मासूम का शव।

आवेदक किसान लालाराम जाटव निवासी ग्राम जयसिंहपुरा अपनी चार बीघा जमीन को बेचना चाह रहा था। लेकिन उसका क्षेत्रफल कुछ कम रहा था। इस बाबत जब किसान ने पटवारी से पावती बनाने और नपती करने की गुजारिश कर जमीन का सीमांकन करने की बात कही तो इसके एवज में पटवारी ने किसान से ढाई लाख रुपए रिश्वत मांगी।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya