भिंड : गांजा तस्कर के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच आरोपी गिरफ्तार

भिंड, सचिन शर्मा। भिंड में पुलिस ने गांजा तस्करी पर शिकंजा कसते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है दरअसल, अमेजॉन से गांजा की ऑनलाइन तस्करी का मामला अभी शांत हुआ भी नहीं था। इसी बीच साइबर सेल और मालनपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब दस क्विंटल गांजा जब्त किया है, जिसकी बाजार कीमत 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े…World First Tesla Baby- टेस्ला कार में जन्मी बच्ची हुई प्रसिद्ध, जाने पूरा मामला

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”