दिल्‍ली : गाजीपुर मार्केट में लावारिस बैग में मिला IED विस्फोटक, कंट्रोल ब्लास्ट के साथ किया गया डिफ्यूज

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश की राजधानी दिल्‍ली के गाजीपुर फूल मार्केट में आज (14 जनवरी) सुबह लावारिस बैग मिलने से अफरा तफरी मच गई सूचना मिलते ही पुलिस, फायर बिग्रेड दमकल के साथ बम निरोधक दस्‍ता के साथ नेशनल सिक्‍युरिटी गार्ड घटनास्‍थल पर पहुंच गए। बताया जा रहा हैं कि इस लावारिस बैग में बम मिला, इसे कंट्रोल्‍ड ब्‍लास्‍ट करके निष्क्रिय किया गया।

यह भी पढ़े…दमोह : धान खरीदी केंद्रों में किसानों से वसूला जा रहा रिश्वत का धन


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”