इंदौर : धोखेबाज दोस्तो ने की दोस्त के घर लाखों की लूट, पुलिस ने दोस्तो को किया गिरफ्तार, राशि भी की जब्त।

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के इंदौर एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बाद कुछ लोगो का पक्की दोस्ती पर विश्वास उठ सकता है। दरअसल, यूपी के एक छात्र के इंदौर में दोस्त बने लेकिन जो लोग सालों से दोस्त उनको जब छात्र के पास लाखों रुपये होने की जानकारी लगी तो उन्होंने एक योजना बनाकर अपने ही दोस्त के घर लाखों रुपये की चोरी कर डाली। इधर, पुलिस को जब चोरी का पता चला तो सैंकड़ो कैमरे खंगालने के साथ ही दोस्तों की मोबाइल रिकार्डिंग के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर उनके पास से रूपये और लैपटॉप बरामद कर लिया।

यह भी पढ़े…जबलपुर : प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह का एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने किया सम्मान


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”