नीमच में दबंगों ने दलित दूल्हे को घोड़ी चढ़ने से रोका, पुलिस की सुरक्षा में धूमधाम से निकली बारात

नीमच,कमलेश सारडा। देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो गए और एक दिन पहले ही हमने 73 वा गणतंत्र दिवस जोर शोर से मनाया लेकिन आज भी इस देश मे ऐसी कई कुप्रथाएं या यूं कहें दबंगो की दबंगई गावो में जसके चलते दलित वर्ग शोषित और पीड़ित है ,ऐसा ही एक मामला आज मप्र के नीमच (neemuch) जिले के सरसी गांव में देखने को मिला जहाँ एक दलित युवक को अपनी शादी पर बिन्दोली गांव में निकलने को लेकर पुलिस की मदद लेना पड़ी। जी हां यहा गांव के दबंग मीणा समाज के लोगों की दहशत के चलते दलित युवक राहुल मेघवाल ने अपनी बिन्दोली को गांव में निकलवाने को लेकर एक आवेदन पुलिस में दिया था जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आज राहुल की बिन्दोली पुलिस के साये में गांव में निकली नीमच के मनासा थाना अंतर्गत ग्राम सारसी में आज दोपहर एक दलित युवक की बरात को लेकर मामला गर्माया रहा।

यह भी पढ़े…कलेक्टर ने ली प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स की क्लास


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”