जाने कैसा रहा भारत में आज का cryptocurrency बाजार …

नई  दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट ।  भारत में cryptocurrency का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है । क्रिप्टो का बाज़ार कभी घटता है , तो कभी बढ़ता इस । इस खबर में सोमवार यानी आज के मार्केट में cryptocurrency के उतार –चढ़ाव कि चर्चा होगी । आज क्रिप्टोक्यूरेंसी ( cryptocurrency ) का बाजार उच्च स्तर ( high rise ) पर रहा था । जिसमें गेमिंग से जुड़े टोकन( token ) में बंपर बढ़ोतरी दर्ज की गई।

यह भी पढ़े …  Share Market : Sensex और Nifty में गिरावट, जानिए कितने पर हो रही ट्रेडिंग

फिलहाल बिटकॉइन ( bitcoin ) और एथेरियम ( Etherium ) की कीमतों में पलटाव ने निवेशकों को सावधान कर दिया है। टेरा ( terra ) को छोड़कर , टॉप -10 डिजिटल टोकन में से अन्य सभी नौ , अच्छे फायदे के साथ बाज़ार में बने नजर आए । डॉगकोइन जैसे मेमे टोकन ने 7 फीसदी से अधिक की छलांग देखी गई , तो वहीं इसके समकक्ष शीबा इनु ( shiba inu ) ने 26 फीसदी की छलांग लगाई। वैश्विक क्रिप्टो मार्केट कैप लगभग 2 प्रतिशत गिरकर 1.94 ट्रिलियन डॉलर हो चुका है ।हालाँकि, कुल क्रिप्टो बाजार की मात्रा 9 प्रतिशत से अधिक गिरकर $ 465.01 बिलियन पहुंच गया है । बता दे कि क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंजों का प्रतिनिधित्व करने वाले इंडस्ट्री ने सभी क्रिप्टो लेनदेन पर एक प्रतिशत टीडीएस लगाने के सरकार के नियमों से बने दिक्कतों के बारे में उन्हें जानकारी देने के लिए संबंधित policymaker तक पहुंचने का फैसला किया है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"