गन्ने का जूस पाचन को ठीक रखने के साथ-साथ पेट संबंधी समस्याओं से लाभ दिलाता है।
अगर आपको कब्ज की समस्या हैं तो दोपहर बाद इसका सेवन करे। इससे आपको लाभ मिलेगा।
गन्ने का रस का सेवन करने से शरीर में कॉलेस्ट्रोल और ट्राईग्लिसराइड का स्लेवल गिर जाता है। जिससे धमनियों में फैट नही जमता
अगर आपको खांसी या बलगम जैसी समस्या हो, तो गन्ने का रस इस समस्या को बढ़ा सकता है
सबसे खास बात, गन्ने का रस खून को पतला करता है। अगर आपको कोई सेहत समस्या है और आप डॉक्टर की सलाह से खून को पतला करने की दवा ले रहे हैं, तो आपको गन्ने का रस नहीं पीना चाहिए।
बहुत देर पहले निकले जूस का सेवन नही करना चाहिए इसमे नुकसान देह टाक्सिक् पैदा हो जाते है