घर से कलह दूर रखने के लिए, प्रेम और सौहार्दय के लिए घर में रोज या सप्ताह में एक बार नमक मिले पानी का पोंछा अवश्य लगवाएं। इससे घर में शान्ति का वातावरण बनता है।
झाड़ू की दो सींखों को आपस में उल्टा करके नीले धागे से बांध दें। अब इन दोनों सीखों को घर के दक्षिण-पश्चिम स्थान पर रखें। दाम्पत्य जीवन में कलह को दूर करने का यह एक आसान उपाय है।
परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटावों को दूर करने के लिए पूर्णिमा के दिन पूरे घर में गंगा का जल छिड़कना चाहिए।
घर में ईशान कोण में पूजा स्थल की स्थापना करें। ऐसा करने से भी घर में शांति बनती है।
घर में पोछा देते समय गोमूत्र का प्रयोग करें व समय-समय पर घर में गंगाजल और गोमूत्र मिलाकर इसका छिड़काव सभी स्थानों पर करते रहें।
घर में हर मंगलवार और शनिवार को गुग्गल की धूनी देते रहें।
दाम्पत्य जीवन को खुशनुमा बनाने के लिए पांच गोमती चक्र को लाल सिन्दूर की डिब्बी में डालकर घर में रखे।