मोहाली हमला : पंजाब इंटेलिजेंस के दफ्तर पर हमला, मुख्यमंत्री मान ने बुलाई बैठक

Avatar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सोमवार को मोहाली में स्थित पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग मुख्यालय पर एक रॉकेट से ग्रेनेड दागा गया, जिससे एक विस्फोट हुआ और खिड़कियां टूट गईं। हालांकि हमले में कोई घायल नहीं हुआ। हमला उस समय हुआ जब अधिकतर कर्मचारी मुख्यालय से घर निकल गए थे। केवल सुरक्षा में तैनात स्टाफ ही वहां पर तैनात था।

घटना के बाद मोहाली पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ” सेक्टर 77 स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर शाम में लगभग 7.45 बजे एक मामूली विस्फोट की सूचना मिली थी। विस्फोट में किसी को नुकसान नहीं हुआ है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं और मामले की जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीमों को बुलाया गया है।”


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj