पुलिस ने पकड़ा अंग्रेजी शराब का जखीरा, ट्रक में ईटों के नीचे छिपा रखा था

झाबुआ। शराब तस्करी के लिए माफिया रोज नई जुगाड़ लगा रहे हैं। आए दिन शराब तस्करी के नए मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला झाबुआ जिले का है, यहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 377 पेटी शराब को पकड़ा है। आरोपी शराब को ट्रक में भरे ईंट के नीचे छुपाकर ले जाई जा रहे थे। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 20 लाख रूपए बताई जा रही है। 

जानकारी अनुसार कालीदेवी थाना पुलिस को मुखबिर से इंदौर-अहमदाबाद रोड पर एक ट्रक में शराब तस्करी की सूचना मिली थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने इंदौर-अहमदाबाद रोड पर नाकेबंदी कर एक ट्रक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान एक ट्रक में ऊपर को ईंट नजर आ रही थी लेकिन जैसे ही ईंटे हटाई गई उसके नीचे बड़ी मात्रा में शराब पेटियां रखी हुई थी। पकड़ी गई शराब अलग- अलग ब्रांड की थी। कालीदेवी थाना पुलिस ने बताया कि शराब हरियाणा से गुजरात जा रही थी। झाबुआ गुजरात से सटा हुआ है, जिसके चलते यहां से होकर बड़ी मात्रा में शराब गुजरात जाती है। पुलिस और आबकारी की नजर से बचने के लिए शराब तस्कर कई तरह के जुगाड़ इन दिनों लगा रहे हैं। गौरतलब है कि मंगलवार को भी आभकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए चारे के नीचे छुपा कर ले जा  जाई जा रही 43 लाख की अवैध शराब को थांदला के नौगांवा में पकड़ा था। इसके पहले भी इस तरह के मामले में सामने आ चुके हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News