बिहार में लगती है नावों की मंडी, नेपाल सहित देश के कोने-कोने से आते है खरीददार

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। वैसे तो आपने बहुत तरह की मंडियों के बारे में सुना होगा, जैसे सब्जीमंडी, अनाज मंडी, गुड़मंडी, आदि, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में एक ऐसी जगह भी है, जहां नावों की मंडी लगती है। भारत के कोने-कोने सहित पड़ोसी देश नेपाल से भी यहां खरीददार आते है।

ये मंडी कहीं और नहीं बल्कि मानसून के मौसम में बिहार के बेगूसराय में लगती है। कहा जाता है कि यू तो देश में कई जगह नांव बनाई जाती है, लेकिन लेकिन गढ़पुरा की नाव काफी मजबूत और टिकाऊ और गुणवत्तापूर्ण मानी जाती है। मानसून के मौसम में यह मंडी ग्राहकों से गुलजार हो जाती है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj