कोई पहुंचा बाबा खाटू श्याम के दरबार, तो कोई उज्जैन के महाकाल मंदिर में, पैदल यात्रा कर लगा रहे है जीत की अर्जी…

रवि नाथानी, भोपाल। चुनाव जीतने के बाद प्रत्याक्षियों ने जहां परिवार को समय दिया, इसके बाद इन्होंने भगवान की शरण में माथा टेकना शुरू कर दिया है। संत नगर के वार्ड क्रमांक चार में इस बार चुनावी घमासान प्रचार प्रसार के समय बना रहा, इस बार प्रत्याक्षियों ने सोशल मीडिया का भी खूब उपयोग किया।

संत नगर में इस बार के नगर निगम चुनाव को कोई भूला नहीं सकता। 15 दिनों के प्रचार प्रसार में साम,दाम,दंड,भेद अपना कर प्रत्याक्षियों ने वोटरों को अपनी और आकर्षित भी किया,अब इसमें वे कितने सफल हो पाए ,यह तो रिजल्ट के दिन मालूम चलेगा। इधर इतने दिनों तक प्रचार प्रसार करने के बाद,निर्दलीय और पार्टी प्रत्याक्षी परिवार को समय नहीं दे सके,जो अब देना शुरू कर दिया है। प्रत्याशीयों का मानन है कि रिजल्ट से पहले मंदिरों में अर्जी लगाना जरूरी है,क्यों कि वोटरों ने तो अपना काम कर दिया,अब भगवान के दरवाजे पर अर्जी लगाएंगे तभी तो नैया पार होगी।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj