रेत खदानों के लिए सरकार को नहीं मिल रहे ठेकेदार, फिर होगी निलामी

Avatar
Published on -

भोपाल। आगर, शाजापुर और उज्जैन जिले की रेत खदानों के लिए सरकार को ठेकेदार नहीं मिल रहे हैं। इन जिलों की खदानों के लिए सरकार तीसरी बार टेंडर जारी कर चुकी है। टेंडर जमा करने का शनिवार को आखिरी दिन है। इसके बाद भी अब तक एक भी टेंडर नहीं भरा गया है। खनिज विकास निगम के अधिकारियों का कहना है कि यदि शनिवार तक टेंडर नहीं भरे गए, तो इन जिलों के लिए एक बार और टेंडर जारी किए जाएंगे। इसके बाद भी निविदा नहीं आईं, तो तीनों जिलों की रेत खदानों का फिर से वैल्यूएशन कर अपसेट प्राइस नए सिरे से तय की जाएगी। 

उज्जैन में रेत की 82 खदानें, शाजापुर में 42 और आगर-मालवा में 15 खदानें हैं। उज्जैन की रेत खदानों की अपसेट प्राइस 2.5 करोड़, शाजापुर की 1.25 करोड़ और आगर-मालवा की अपसेट प्राइस 93.75 लाख है। इस तरह तीनों जिलों की कुल 139 रेत खदानों की अपसेट प्राइस 4.68 करोड़ रुपए रखी गई है। खनिज निगम ने अटूबर में प्रदेश के 43 जिलों की रेत खदानों के लिए ऑनलाइन टेंडर जारी किएथे। दिसंबर में इनमें से 36 जिलों की रेत खदानों की नीलामी से सरकार को 1234 करोड़ रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News