मध्यप्रदेश चुनाव: 38 लाख मुस्लिम आबादी लेकिन सिर्फ 4 उम्मीदवारों को मिले टिकट

Madhya-Pradesh-Polls-38-lakh-Muslim-Voters-Only-4-Candidates-

भोपाल। मध्यप्रदेश में मुस्लिम समुदाय की आबादी लगभग 38 लाख है। लेकिन बीते दो दशक से इनका प्रतिनिधित्व विधानसभा में घटा है। चुनाव आयोग के आंकड़े तो यही दर्शाते हैं। राजनीतिक दल 1980 तक मुस्लिम समुदाय के उम्मीदवारों को चुनावी रण में उतारने के लिए उपेक्षा नहीं करते थे। प्रदेश के पांच करेड़ मतदाताओं में से इनकी संख्या 38 लाख के करीब है। लेकिन बीते 15 सालों से सिर्फ एक ही मुस्लिम उम्मीदवार विधानसभा में मौजूद है। 

इस बार कांग्रेस ने तीन मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इनमें भोपाल उत्तर विधानसभा से आरिफ अकील, मध्य विधानसभा से आरिफ मसूद और सिरोंज से मसर्रत शहीद शामिल हैं। जबकि बीजेपी ने सिर्फ एक ही उम्मीदवार को टिकट दिया है। भोपाल की उत्तर विधानसभा से कांग्रेस के कद्दावर नेता अरिफ अकील के खिलाफ फातमा सिद्दीकी को उतारा है। इस सीट पर मुस्लिस वोट बैंक हैं। बीते कई सालों से बीजेपी जीत की तलाश में है। लेकिन उसे हर बार निराशा ही हाथ लग रही है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News