अच्छी पहल: एमपी की इस जेल में सजा के साथ ‘शेफ’ बनने की ट्रेनिंग ले रहे कैदी

Avatar
Published on -

जबलपुर।

 जेल में अपने गुनाहों की सजा काट रहे बंदी बाहर निकलने के बाद फिर से अपनी जिंदगी को नए सिरे से संवार सकें….इसके लिए शासन कई तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चला रही है। बंदियों को हथकरघा, हैंडलूम, सिलाई, बुनाई,फर्नीचर निर्माण जैसे काम जेल के अंदर सिखाए जा रहे थे। लेकिन अब इस कड़ी में एक कदम और आगे बढ़ते हुए शासन ने बंदियों को मल्टी कुज़ीन फ़ूड बनाने में दक्ष करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है।जी हां अब जेल में ही बंदियों को शैफ का काम भी सिखाया जा रहा है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News