अब विदेशी तकनीक से सुधरेगी ट्रैफिक व्यवस्था

जबलपुर।

मध्यप्रदेश पुलिस अब विदेशी तकनीकी से ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी इसके लिए हाल ही में मध्यप्रदेश पुलिस अधिकारियों का एक दल यू.के गया था जहाँ उन्होने तकनीक सीखी है कि कैसे ट्रैफिक व्यवस्था को कारगार और सफल बनाया जाए।विदेश यात्रा से वापस लौट कर आए जबलपुर ट्रैफिक अमृत मीना ने बताया कि यू के में हेल्म यूनिवर्सिटी के माध्यम से शेमफेल्ड में ट्रैफिक व्यवस्था को जाना गया।उन्होंने कहा कि ट्रैफिक को लेकर यूनाइटेड किंगडम हमारा देश से बिल्कुल अलग है यू.के लोग अपने ट्रैफिक को लेकर बहुत ही जागरूक है।उन्होंने बताया की अपराधों से निपटने यू.के में पुलिस की अलग अलग विंग बनी हुई है।इसी तरह से ट्रैफिक पुलिस भी वहाँ पर अपने अनुरूप काम करती है।ट्रैफिक एएसपी ने बताया कि विदेश दौरे के दौरान देखने को मिला है कि लोग अपनी   इच्छा से नियम का पालन करते है ।बात करे अगर ट्रैफिक सिग्नल की तो न सिर्फ शहर में बल्कि गाँव मे भी सिग्नल ठीक ढंग से काम करते है।और जो भी नियम विरूद्ध उल्लंघन करता है उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाती है।पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे ही ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी करते है किसी भी चोराहे ने ट्रैफिक संभालने पुलिसकर्मी तैनात नही होते है।एएसपी ने कहा कि अब कोशिश की जा रही है कि हम भी ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक कर सके।


About Author
Avatar

Mp Breaking News