समाज के कार्यक्रम में पहुंचे विधायक की पिस्टल चोरी, मचा हड़कंप

Avatar
Published on -

जबलपुर| छोटी लाइन फाटक स्थित समन्वय केंद्र में लोधी समाज का प्रदेश व्यापी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहा मध्यप्रदेश के कई जिलों से लोधी समाज के लोग उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में खरगापुर के विधायक राहुल सिंह भी अपने समाज के  कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उनकी लाइसेंसी पिस्टल थी वो चोरी हो गयी जिसके चलते वहां मौजूद पुलिस कर्मियों अधिकारियों में हलचल मच गई। राहुल सिंह पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे हैं। विधायक की पिस्टल चोरी होने की खबर से हडक़म्प मच गया।  

बताया जाता है कि जब विधायक समन्वय केंद्र के अंदर जा रहे थे तब वहां लगे चेकिंग स्टाफ ने उनकी गन चेक की लेकिन सस्त्र अंदर ले जाने की अनुमति न होने के चलते विधायक राहुल सिंह ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल अपने ड्राइवर को दे दी।कुछ देर बाद ड्राइवर ने बताया कि पिस्टल किसी ने कार से चोरी कर ली है।पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो तत्काल उनके द्वारा मेन गेट बंद कर दिया गया और सभी की चेकिंग की गई लेकिन पिस्टल नही मिली।विधायक ने अपनी शिकायत मदन महल थाने में दर्ज कराई है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके की माने तो विधायक राहुल सिंह खरगापुर की लाइसेंसि पिस्टल ड्राइवर के हाथों चोरी हो गयी जिसकी मौके पर तलाश की गई।लोगो की चेकिंग के साथ साथ वहाँ लगे सीसीटीवी फूटेज भी देखे जा रहे है जल्द ही पिस्टल बरामद करली जयगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News