दिल्ली की जीत का नज़ारा इंदौर में, आप कार्यकर्ताओ ने सड़कों पर मनाया जश्न

स्पेशल डेस्क रिपोर्ट/इंदौर। दिल्ली में स्पष्ट बहुमत के साथ एक बार फिर आप सरकार की ताजपोशी होने जा रही है। दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली एक तरफा जीत के बाद देश के अन्य प्रदेशों में फैले आप कार्यकर्ताओं में भी हर्ष और उल्लास नजर आ रहा है। मप्र की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी आप कार्यकर्ताओं ने दिल्ली चुनाव में मिली जीत का जश्न मनाया।

कार्यकर्ताओं ने परदेशीपुरा चौराहे से विजय जुलूस निकाला। पूरे शहर में आप कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जीत का जश्न मनाया। दिल्ली चुनाव में मिली जीत को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आम जनता की जीत बताया। पार्टी से जुड़े संजीव वैद्य ने कहा कि दिल्ली चुनाव में विकास और सरकार के काम के आधार पर जनता ने आप पार्टी को फिर से जीत दिलाई है। वही दिल्ली चुनाव की जीत को लालच और मुफ्त का लालच देने पर मिली जीत बताने के भाजपा के कटाक्ष पर सफाई देते हुए कहा कि विपक्ष आप पार्टी की इस जीत से बौखलाया हुआ है इसलिए इसे मुफ्त और लालच की जीत बता रहा है, जबकि ये लालच की जीत नहीं बल्कि जनता के पैसों से जनता को सुविधा उपलब्ध करवाने का परिणाम है। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में मिली जीत का परिणाम अन्य प्रदेशों में भी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाएगा।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News