दिव्यांगों के लिये मंत्री का अपमानजनक संबोधन, वीडियो वायरल

भोपाल।
कांग्रेस की सरकार करीब 15 सालों बाद मध्यप्रदेश में लौटी है, बावजूद इसके सत्ता का नशा नेताओं के सिर चढ़ बोल रहा है।आए दिन मंत्री-विधायकों के बड़बोलेपन का उदाहरण देखने को मिल रहा है, मर्यादा ताक कर रख नेता विवादित बयान देकर मीडिया मे सुर्खियां बटोर रहे है। ताजा मामला मंदसौर से सामने आया है, जहां कमलनाथ सरकार में जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा के किसान कर्ज माफी सम्मेलन में बोल बिगड़े गए।कराड़ा ने यहां दिव्यांगों को लंगड़े-लूले और अंधे कहकर संबोधित किया। वहीं एक किसान ने समस्या बताई तो उसे धमकाते हुए कहा कि ये हरकत उनके क्षेत्र में की होती तो वहीं जूते मारते।अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, गुरुवार को जल संसाधन मंत्री और जिला प्रभारी मंत्रीहुकुम सिंह कराड़ा मंदसौर के सीतामऊ में आयोजित किसान कर्ज माफी सम्मेलन में पहुंचे थे।यहां तहसील स्तरीय किसान कर्जमाफी शिविर में 4600 किसानों को प्रमाण पत्र बांटे गए । इसके बाद कराड़ा ने सभा को संबोधित किया और विपक्ष पर जमकर हमला बोला। इसी दौरान बोलते बोलते कराडा के बोल बिगड़ गए और उन्होंने दिव्यांगों को लंगड़े-लूले और अंधे कह डाला।उन्होंने कहा कि लंगड़े-लूलों की पेंशन 300 रुपए से बढ़ाकर 1 हजार रुपए कर दी है विरोधियों का पेट दर्द कर रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News