अब BJP में बगावत, MLA नारायण त्रिपाठी का इस्तीफा!

bjp mla narayan tripathi

भोपाल। मध्यप्रदेश में राजनीतिक उठापटक जारी है।हॉर्स ट्रेडिंग के हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद विधायकों के इस्तीफे का दौर चल पड़ा है। कांग्रेस विधायक हरदीपसिंह डंग के इस्तीफे की खबर के बाद कांग्रेस का पलटवार होने की खबर है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी को अपने पाले में मिला लिया है। सुत्रों की माने तो नारायण त्रिपाठी ने भी इस्तीफा दे दिया है। त्रिपाठी ने विधानसभा अध्यक्ष के घर पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंपा और उसे मंजूर भी कर लिया है। इन खबरों को तब बल मिला जब देर रात मुख्यमंत्री निवास बैठक में शामिल होने पहुंचे। उनके साथ बैठक में संजय पाठक और शरद कोल भी मौजूद थे।

खबर है कि  तीनों विधायकों को पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल सीएम हाउस लेकर पहुंचे। सीएम हाउस में कैबिनेट मंत्री तरुण भनोत, जीतू पटवारी, गोविंद सिंह, विजय लक्ष्मी साधौ, पीसी शर्मा, जयवर्धन सिंह, लाखन सिंह, सज्जन सिंह वर्मा और रणवीर जाटव समेत कई दिग्गज मौजूद थे। करीब एक घंटे से ज्यादा चली । बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने सीएम हाउस से निकलकर मीडिया से बातचीत में इस्तीफा देने की बात से साफ़ तौर पर इनकार किया है। त्रिपाठी ने कहा कि वो यहां अपने क्षेत्र के विकास की बात करने के लिए सीएम कमलनाथ से मिलने आए थे।हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि सर्वधर्म समभाव। जो देशहित की बात करेगा, हम उनके साथ हैं।  उनते इस बयान से सियासी गलियारों में अब भी चर्चा है कि नारायण त्रिपाठी जल्द कांग्रेस में शामिल हो सकते है। पार्टी से नाराज होने के चलते कयास लगाए जा रहे है कि आने वाले दिनों में त्रिपाठी कांग्रेस में वापसी कर सकते है। वही  संजय पाठक और शरद कौल की भी घर वापसी की चर्चाएं जोरों पर है। इधर कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे के बाद सियासी गलियारों में जमकर भूचाल आ गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News